Chandrama ke Upay :- चंद्र ग्रह शांति, मंत्र एवं उपाय

blog_img

Chandrama ke Upay :- चंद्र ग्रह शांति, मंत्र एवं उपाय

 

चन्द्रमा का नाम लेते ही मन में चंद्र देव की शीतलता याद आ जाती है, ऐसे ही जन्म कुंडली में जब चन्द्र देव अच्छे होते हैं तो जातक को अपनी माँ, नानी, दादी का सुख तो अच्छा मिलता ही है बल्कि इनसे प्रॉपर्टी, पैसा, उपहार धन आदि खूब भर भरकर मिलते हैं, जिस जातक के परिवार में चन्द्र देव सभी के जितने अच्छे और मजबूत हों और घर में माँ, नानी, दादी की उम्र भी खूब लंबी और अच्छी सेहत हो तो आप समझ लीजिये कि ऐसे परिवार में अकाल मृत्यु नहीं होगी, बच्चे चाहे कम पढे-लिखें लेकिन कामयाब जरूर होंगे, संतान सुख कभी बंद नहीं होगा, घर में दौलत का चश्मा हमेशा बढ़ता रहेगा, बच्चे भी माँ की बहुत इज्जत किया करते हैं, और माँ को भी परिवार में खूब सम्मान, प्यार और स्नेह मिलता रहता है, जन्म कुंडली में चन्द्र मजबूत और अच्छे रहने से जातक जीवन में कभी भी मानसिक और आर्थिक चोट नहीं खाता है, यही चन्द्र देव के मजबूत होने से जातक के घर में पीढ़ी-दर पीढ़ी अमीरी बढ़ती रहती है। Chandrama ke Upay

 

चंद्र देव अच्छे कब होते हैं-
जन्म कुंडली का चौथा घर तो इनका अपना स्थान तो होता है और यह वृषभ राशि और दूसरे घर में उच्च होते हैं, जब यह अच्छा फल देने की स्थिति में हो तो जातक की पढ़ाई कभी नहीं रुकती है, और न ही कभी भी पढ़ाई का सुख कम होता है, ऐसा जातक अपनी पढ़ाई में लगाया हुआ एक एक पैसा वसूल करता है, और अपने परिवार को बहुत अच्छे संस्कार और मजबूत जीवन देता है।

 

चन्द्र खराब कब होते हैं-
जन्म कुंडली के 6, 8 और 12 में इनका फल बहुत अच्छा नहीं कहा गया है, चाहे यह इस राशि में हों या फिर इन घरो में हों इसीलिए ऐसे जातक को आर्थिक, मानसिक, या पारिवारिक सुख में बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ता है, और जिस जातक का चन्द्र 12 वें भाव में या 12 राशि में हो उसका मन हमेशा अंदर से गुस्से, परेशानी वाला हो सकता है, लेकिन ऐसा जातक दिल का कभी भी बुरा नहीं होता है वो अंदर से मानसिक या आर्थिक रूप, पारिवारिक रूप से परेशान रहने के कारण अपने आस-पास के लोगों को भी परेशान कर देता है, और स्वयं भी किसी खुशी के मौके या स्थिति को खुशी से एंजॉय नहीं कर पाते हैं।
वेश-भूषा एवं जीवन शैली से जुड़े चंद्र ग्रह शांति के उपाय
मानसिक परेशानी हो तो नीले काले रंग से हमेशा परहेज रखें।
माँ, नानी, दादी, बुजुर्ग महिलाओं का हमेशा सम्मान करें, उनके पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लें।
दिन छिपने के बाद दूध ना पीएं, यदि जरूरी हो तो रंग बदलकर पीएं।
काँच, क्रॉकरी, प्लास्टिक के बर्तन प्रयोग न करें।
दूध, पानी पीने के लिए चाँदी के बर्तन ही प्रयोग करें।
चन्द्र यंत्र गले में धारण करें।

 

चन्द्र को ठीक करने के विशेष उपाय- Chandrama ke Upay
रोजाना माँ दुर्गा जी की पूजा करें, और घर की कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लें।
रोजाना मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा जरूर करें।
चांदी की डिब्बी में चावल भरकर माँ को दें और पुर्णिमा के दिन माँ से आशीर्वाद के रूप में लेकर पास रखें।
यदि आपकी कुंडली में चन्द्र देव 6, 8 या 12 वें भाव में हो तो दूध, चावल, पानी का दान कभी न करें।
चंद्र ग्रह के लिये व्रत
इनके शुभ परिणाम पाने के लिए आप सोमवार का व्रत भी कर सकते हैं और शिव जी की पूजा भी कर सकते हैं।
चंद्र ग्रह शांति के लिये दान करें
जिन लोगों की जन्म कुंडली में चन्द्र देव खराब अवस्था में बैठे हों जैसे चन्द्र 6। 8 , 12 वें भाव में हो और साथ में राहू, केतू, शनि, या शुक्र हों तो दूध, चावल पानी का दान न करें, और हर अमावस्या पर खीर बनाकर मंदिर में दें।
शंख में साबुत चावल भरकर बहती हुई नदी में जल प्रवाह करें।
सोमवार को चंद्र की होरा और चंद्र के नक्षत्रों (रोहिणी, हस्त, श्रवण) में प्रातः के समय माँ के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लें, और चाँदी की डिब्बी में चावल भरकर उनसे आशीर्वाद स्वरूप लेकर जीवन भर के लिए पास रखें।

 

चंद्रमा के लिए रत्न Chandrama ke Upay
सोमवार को चंद्र की होरा और चंद्र के नक्षत्रों (रोहिणी, हस्त, श्रवण ) में मोती चाँदी या सोने में लगवाकर धारण करें
श्री चंद्र यंत्र
सोमवार को चंद्र की होरा और चंद्र के नक्षत्रों (रोहिणी, हस्त, श्रवण) चंद्र यंत्र को घर में स्थापित करें, या आप महामृत्युंज्य यंत्र की भी स्थापना कर सकते हैं।
(प्लास्टिक का यंत्र वर्जित होता है, इसीलिए तांबे, पंचधातु का बना यंत्र ही स्थापित करें)
चंद्र मंत्र
अपनी जन्म कुंडली में चंद्र देव को और भी मजबूत करने के लिए आपको चंद्र बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं,
मंत्र – ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः!

 

11000 बार चंद्र मंत्र का उच्चारण करें। इस मंत्र को (11000X4) 44000 बार जपने की सलाह दी गई है।

 

आप इस मंत्र का भी जाप कर सकते हैं – ॐ सों सोमाय नमः!

 

अपनी जन्म कुंडली का सही विश्लेषण और उपाय जानने के लिए कॉल करें- 9899592225 or Click here
हम आपको software से कॉपी करके जन्म कुंडली नहीं देते हैं, बल्कि सही उपाय और सलाह देते हैं। Subscribe our Youtube Channel :-Click here